Inkhabar logo
Google News
अतीक- अशरफ की हत्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 183 एनकाउंटर की जांच की भी मांग

अतीक- अशरफ की हत्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 183 एनकाउंटर की जांच की भी मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में इस हत्याकांड की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की भी जांच की मांग की गई है।

बता दें, इससे पहले यूपी के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने शुक्रवार को कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के छह वर्षों में 183 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया हैं। इनमें असद और उसके साथी का एनकाउंटर भी भी शामिल हैं। याचिका में अतीक की हत्या का जिक्र करते हुए कहा गया कि पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए गंभीर खतरा है।

बाइक से आए थे हमलावर

बता दें, पुलिस कस्टडी में स्वास्थ्य जांच के लिए शनिवार देर रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास मीडियाकर्मी बनकर आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में दोनों को आनन-फानन स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में MP MLA अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे भी चल रहे थे।

इसके अलावा वारदात के दौरान घटनास्थल पर अतीक व अशरफ के साथ एक इंस्पेक्टर, सात दरोगा व 13 सिपाही-दीवान मौजूद थे। अतीक व अशरफ को लेकर धूमनगंज थाने से लेकर पुलिस टीम रात 10.19 मिनट पर बाहर निकली थी। लगभग 15 मिनट बाद टीम कॉल्विन अस्पताल के बाहर पहुंच चुकी थी। इस टीम का नेतृत्व धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य कर रहे थे।

Tags

Ashraf AhmedAtiq Ahmedconstituteformer sc justiceindependent expert committeeIndia News In HindipleaSupreme Courtup special dgp
विज्ञापन