Inkhabar logo
Google News
ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की मिली इजाजत, कोर्ट का आया फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की मिली इजाजत, कोर्ट का आया फैसला

लखनऊ। वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे कराने की इजाजत दे दी है। इस मामले में 14 जुलाई को सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी थी। जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने विवादित हिस्से (वजूखाना) को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने की अनुमति दी है। मामले पर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे कराने का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनकर सर्वे की अनुमति दे दी है। वारणासी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है।

ज्ञानवापी मामले में वैज्ञानिक सर्वे को मिली मंजूरी, वाराणसी कोर्ट ने सुनाया फैसला #Varanasi #GyanvapiCase #GyanvapiMosque pic.twitter.com/zuZPsrsBlU

— InKhabar (@Inkhabar) July 21, 2023

दोनों तरफ से सुना पक्ष

बता दें कि हिंदूपक्ष ने इस मामले में अपना कैविएट दाखिल किया था। 4 महिलाओं की ओर से ज्ञानवापी सर्वे की मांग की गयी थी। 14 जुलाई को हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने वाराणसी जिला जज की अदालत में कहा था कि ज्ञानवापी आदिविश्वेश्वर का मूल स्थान है, इस जगह से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। मौखिक साक्ष्य के आधार पर कोई पक्ष नहीं रखा जा सकता है इसलिए सर्वे अनिवार्य है।

जानिए मुस्लिम पक्ष की दलील

वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा गया कि यहां पहले से ही मस्जिद थी, इसे किसी धार्मिक स्थल के स्थान पर नहीं बनाया गया है। अदालत ने दोनों पक्षों की बात सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में अब अदालत ने एएसआई सर्वे की मंजूरी दे दी है।

Tags

Allahabad High CourtGyanvapi Masjid Caseup newsvaranasi courtVaranasi Latest NewsVaranasi Newsvaranasi news in hindiज्ञानवापी मस्जिद केस
विज्ञापन