Maharashtra NCP Crisis, Inkhabar। महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी है। इस बीच अजित पवार गुट के शामिल होने के बाद अब शिंदे शिवसेना के विधायकों ने नाराजगी जताई है। शिंदे गुट के नेता संजय श्रीसत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अजित पवार के आने से हम लोग काफी ज्यादा नाराजा है। अपनी […]
Maharashtra NCP Crisis, Inkhabar। महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी है। इस बीच अजित पवार गुट के शामिल होने के बाद अब शिंदे शिवसेना के विधायकों ने नाराजगी जताई है। शिंदे गुट के नेता संजय श्रीसत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अजित पवार के आने से हम लोग काफी ज्यादा नाराजा है। अपनी नाराजगी को हम लोगों ने सीएम शिंदे को बता दिया है। शिंदे साहब ही अब इस पर कुछ फैसला करेंगे। इस बीच सूत्रों से जानकारी है कि अजित पवार को समर्थन देने वाले दो विधायकों ने शरद पवार खेमे में वापसी कर ली है।
#WATCH | Shiv Sena (Eknath Shinde) leader Sanjay Shirsat, says "In politics when our rival gang wants to join us, we have to take them in and that is what BJP did. After NCP joined us, people in our group were upset because some of our leaders will not get their desired position.… pic.twitter.com/IBLDV8i2Eg
— ANI (@ANI) July 5, 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में तो अजित पवार गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी के विधायकों के साथ प्रदेश, जिला और तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार गुट की तरफ से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी कर दिया है।