नई दिल्ली। मौसम विभाग ने 26 मई तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश होने के आसार जताए है। इसके अलावा देश की राजधानी में अगले तीन दिनों के बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना जताई है। इसके कारण अगले कुछ दिनों में दिल्ली के साथ ही पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ ही हल्की बारिश देखी जा सकती है।
बता दें, मौसम विभाग ने 26 मई तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। वहीं रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेगा। बता दें, इस समय यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है। शनिवार को प्रयागराज में जहां 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 23 से 26 मई तक बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। बता दें शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था। फिलहाल आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक दे सकता है। इसका प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी दिखेगा। इसकी वजह से दिल्ली के साथ पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ ही हल्की बारिश देखी जा सकती है।
पूरे देश में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में बीते चार दिनों…
यूपी सरकार के मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल ने सूचना विभाग और…
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है।…
पुलिस पूछताछ में आरोपी अरशद ने बताया कि उसने मौहल्ले के लोगों के डर से…
ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि मॉस्को में सीरिया के निर्वासित राष्ट्रपति बशर अल-असद…
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…