प्रदूषण से घुट रहा है दिल्ली के लोगों का दम, गोपाल राय ने केंद्र से आर्टिफिशियल बारिश कराने की मांग की

नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर भारत में प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि ये बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में […]

Advertisement
प्रदूषण से घुट रहा है दिल्ली के लोगों का दम, गोपाल राय ने केंद्र से आर्टिफिशियल बारिश कराने की मांग की

Shikha Pandey

  • November 19, 2024 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर भारत में प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि ये बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण अब बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश यानि की आर्टिफिशियल बारिश कराने की जरूरत है.

गोपाल राय का प्रदूषण पर चिंता

गोपाल राय ने पत्र में लिखा कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस वक्त स्मॉग और धुंध की स्थिति काफी गंभीर है. प्रदूषण ने पूरे इलाके को अपने चपेट में ले लिया है, प्रदूषण के वजह से स्वास्थय समस्याएं बढ़ गई है. गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से निवेदन किया है कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति दी जाए ताकि प्रदूषण कुछ हद तक कम हो सके. राय के अनुसार प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश ही एकमात्र उपाय है.क्योंकि प्रदूषण इतना गंभीर स्तर पर पहुंच गया कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रहा है.

पीएम से हस्तक्षेप की मांग

गोपाल राय ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच राजनीति की जा रही है. गोपाल राय ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार क्लाउड सीडिंग कृत्रिम बारिश के लिए बादलों में रसायन डालने पर कोई बात-चीत नहीं कर रही है और इसका हल भी नहीं निकाल रही है. वहीं, ऑड-ईवन जैसे उपाय पर चर्चा हो रही है. मगर केंद्र सरकार प्रदूषण के असली कारणों और समाधानों को लेकर गंभीर नहीं हो रही है.

ये भी पढ़े: इस मुस्लिम एक्टर ने अपनी बहन को छुआ तो मच गया बवाल, सेट पर बन गया था माहौल

Advertisement