नई दिल्ली : पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा अब और भी मुसीबतों में फंस गए हैं. अब एयरलाइंस ने अब शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगा दिया है. एयर इंडिया की सीईओ स्तर की इंटर्नल बैठक में ये फैसला लिया गया है. अब चार महीने के लिए शंकर मिश्रा पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में अन्य एयरलाइंस भी मिश्रा पर बैन लगा सकती हैं. बता दें, पहले एयर इंडिया ने मामले को बढ़ता देख शंकर मिश्रा पर 1 महीने का बैन लगाया था. हालांकि बाद में यह मामला बढ़ गया और इसी कड़ी में एयर इंडिया ने अपना बैन भी बढ़ा दिया है.
एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा आज कोर्ट के सामने पेश हुए. जहाँ उन्होंने और उनके वकील ने कोर्ट के सामने केस को पलट देने वाले दावे किए हैं. आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि महिला की सीट तक मिश्रा के लिए पहुंचना मुमकिन नहीं था. क्योंकि उनकी सीट पहले से ही ब्लॉक थी. इसके अलावा आरोपी के वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर लिया था. क्योंकि बुज़ुर्ग महिला को इनकॉन्टिनेंस नाम की बीमारी है. इसके पीछे भी उन्होंने तर्क दिया कि वो (महिला) एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स के साथ ये समस्या होती है.
सेशंस कोर्ट के जज ने आरोपी के वकील की इस दलील पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है. कोई पैसेंजर फ्लाइट में एक साइड से दूसरी साइड जा सकता है.मैं भी फ्लाइट में यात्रा कर चुका हूं और जानता हूं कि किसी भी लाइन में बैठा शख्स किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है. इसके बाद जज ने फ्लाइट में सीटिंग का डायग्राम की भी मांग की है.
गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. इस फ्लाइट में एक 35 वर्षीय यात्री ने नशे में धुत्त होकर 70 वर्षीय महिला को-यात्री पर पेशाब कर दिया था. इसके बाद महिला ने शिकायती पत्र लिखा था जिसमें एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा एक्शन ना लेने और सुस्ती दिखाने की बात कही गई थी. महिला ने न्याय की मांग की थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शंकर मिश्रा को 7 जनवरी को बैंगलुरु से गिरफ्तार किया था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…