October 29, 2024
Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारा गया, पुलिस ने की हिरासत में लेने की कोशिश
पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारा गया, पुलिस ने की हिरासत में लेने की कोशिश

पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारा गया, पुलिस ने की हिरासत में लेने की कोशिश

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : February 23, 2023, 1:13 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरु हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए।

मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौन सी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ईडी के छापे एवं अब ऐसा कृत्य बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।

वहीं मामले पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि , हम सभी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई 204 से रायपुर जाने वाले थे तभी अचानक मेरे सहयोगी पवन खेड़ा को विमान से उतरने के लिए कहा गया। यह किस तरह की मनमानी है ? क्या कानून का राज खत्म हो गया है ? किस आधार पर और किसके आदेश से ऐसा किया गया ?

पवन खेड़ा ने क्या कहा ?

पुलिस के रोके जाने पर खेड़ा ने कहा कि, विमान से उतारे जाने पर मुझसे कहा गया कि आपके सामान को लेकर समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि, आप वापस नहीं जा सकते। काफी देर से इतंजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता- पता नहीं है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन