बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 24 वर्षीय युवक ने मंहगे आईफोन की चाहत में अपनी जान गंवा दी। युवक ने 70,000 रूपए का आईफोन EMI पर ख़रीदा था, लकिन जब पिता ने उसको डांटा तो उसने आत्महत्या कर ली।

क्यों लगाई थी डांट ?

यह पूरा मामला कर्नाटक के बेलगांव का है। आईफोन खरीदने के लिया जब एक युवक को उसके पिता ने डांटा तो उसने सुसाइड कर लिया। बेलगांव के न्यू वैभव नगर का रहने वाला 24 वर्षीय मुस्तफिज अब्दुल रशीद शेख अपने शौक पूरा करने के लिए 70,000 रुपये की कीमत का आईफोन EMI पर खरीद लाया। यह बात जब उसके पिता को पता चली तो उन्होंने उसे डांटा कि वह मंहगे फोन की बजाए वह सस्ता फोन भी ले सकता था। पिता की इस बात से वह काफी नाराज हो गया और वहां से आपने कमरे में चला गया।

नाराजगी में लगा ली फांसी

जब घर वालो ने उसे कमरे से बहार आने के लिए आवाज लगाई तो उधर से कोई जवाब नहीं आया, थोड़ी देर तक यह सिलसिला चलता रहा, जब अंदर से काफी देर तक आवाज नहीं आया तो परिवार घबरा गया। सबने मिलकर दरवाजे खटखटाया, लकिन जब कोई आवाज नहीं आया तो उन्होंने मिलकर दरवाजे को तोड़ा। अंदर का नजारा देखकर परिवार की चीखें निकल गईं—मुस्तफिज फांसी के फंदे से झूल रहा था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महंगे फोन ईएमआई पर

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की ओर से बीते साल एक रिपोर्ट भी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था की भारत में महंगे फोन ज्यादातर ईएमआई पर खरीदे जा रहे है। एक यूट्यूबर ने भी दवा किया था की भारत में 70 फीसदी से अधिक महंगे फ़ोन ईएमआई पर ही खरीदे जाते हैं। यह घटना हमे एक गंभीर सन्देश देती है की शौक पूरा करने के लिए आर्थिक स्थिति का सही आकलन करना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें:

जनजातीय त्योहार पर मुस्लिमों का आतंक, हिंदू महिलाओं के ब्लाउज में हाथ डाल रहा था आरिफ-आसिफ, खींचने लगा साड़ी