Advertisement

मध्य प्रदेश के रीवा में बस हादसा, 14 की मौत, 35 यात्री घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण हादसा हो गया है। दरअसल रीवा के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को […]

Advertisement
मध्य प्रदेश के रीवा में बस हादसा, 14 की मौत, 35 यात्री घायल
  • October 22, 2022 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण हादसा हो गया है। दरअसल रीवा के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

रीवा कलेक्टर के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में ये भीषण हादसा हुआ है। आपको बता दें, बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। उसी वक्त नेशनल हाइवे-30 की पहाड़ी उतरते समय बस हादसे का शिकार हो गई। कहा जा रहा है कि बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है।

ऐसे हुआ हादसा

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी। जिसके बाद ड्राइवर ने एकाएक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे तेज रफ्तार में आ रही बस ट्रक में जा घुसी। टक्कर सीधी थी जिस कारण बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की भी मौत हो गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा है- रीवा में हुए इस भीषण सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में जगह दे।

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला

Advertisement