Congress: पार्टी ने नियुक्त किए नए पर्यवेक्षक, सुरजेवाला को MP तो मिस्त्री को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। देश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने नए पर्यवेक्षकों की नियुक्ती कर दी है. कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है. चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने शुरु की तैयारी बता दें साल के अंत में मध्य प्रदेश […]

Advertisement
Congress: पार्टी ने नियुक्त किए नए पर्यवेक्षक, सुरजेवाला को MP तो मिस्त्री को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

SAURABH CHATURVEDI

  • July 31, 2023 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। देश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने नए पर्यवेक्षकों की नियुक्ती कर दी है. कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने शुरु की तैयारी

बता दें साल के अंत में मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को एमपी का पर्यवेक्षक बनाया गया. वहीं इनके अलावा मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान की जिम्मेदारी मिली है. कांग्रेस की सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के मंदसौर से पूर्व लोकसभा सांसद मीनाक्षी नटराजन को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ में सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है.

पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने की नियुक्ति

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन सभी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्थान के वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका में मधुसूदन मिस्त्री एवं पर्यवेक्षक ससिकांत स्नेहथिल होंगे. मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक चंद्रकांत हैंडोर और रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है. इससे पहले सुरजेवाला कर्नाटक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Advertisement