दो दिन की कस्टडी में रहेंगे पार्थ चटर्जी, तबियत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज शिक्षक घोटाला मामले में कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने उनको 2 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की है जिसके बाद उन्हें कोलकाता में ED की हिरासत में SSKM अस्पताल ले जाया गया. बता दें, मामले में उनकी करीबी बताई जाने वाली अर्पिता मुखर्जी को भी अब ED ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते शुक्रवार अर्पिता के घर से ED को छापे में 21 करोड़ का कैश बरामद हुआ था.

Partha Chatterjee (West Bengal cabinet minister and former Education Minister of the state) sent to two days of ED Custody. Since he is not well, he will be taken to SSKM hospital under the custody of ED in Kolkata pic.twitter.com/m5rTOFR5by

— ANI (@ANI) July 23, 2022

अर्पिता मुखर्जी भी गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने अब पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, बांग्ला फिल्म कलाकार अर्पिता के घर पर बीते शुक्रवार को ईडी को करीब 21 करोड़ रूपए कैश बरामद हुआ था. उनका नाम शिक्षक घोटाले के समय शिक्षा मंत्री रहे और सीएम ममता बनर्जी की सरकार में नामी और कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के तौर पर लिया जा रहा था. आज यानी शनिवार को पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ED की कार्रवाई अर्पिता पर भी हुई है.

कौन हैं पार्थ चटर्जी?

ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जल्द ही कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनपर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षकों की झूठी भर्ती करवाने का आरोप लगा है. बता दें, ममता कैबिनेट में पार्थ चटर्जी की गिनती उन मंत्रियों में की जाती है जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी हैं. साल 2016 में जब शिक्षक घोटाला मामला सामने आया था तब वह ममता सरकार के शिक्षा मंत्री थे. इस समय वह पश्चिम बंगाल सरकार में वाणिज्य और उद्योग विभाग के मंत्री हैं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Tags

arpita mukherjeeminister in mamata banerjee govtParth ChatterjeeParth Chatterjee NewsPartha Chatterjeeprofile of partha chatterjeeraid on Parth ChatterjeeTMCtmc newswest bengal
विज्ञापन