पार्थ चटर्जी- अर्पिता मुख़र्जी की ED हिरासत दो दिन और बढ़ी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी के अधिकारियों ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ईडी हिरासत को 2 दिन और बढ़ा दिया है, पहले उनकी ED हिरासत तीन अगस्त तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया गया है. यानी अब अर्पिता और पार्थ को पांच अगस्त तक ईडी हिरासत में रहना होगा. शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में 23 अगस्त को पार्थ मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद से अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से करोड़ों रुपये जब्त किये गये थे. अब तक अर्पिता के घर से कुल 50 करोड़ कैश और पांच करोड़ का सोना बरमाद किया गया था.

महिला ने ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला के चप्पल फेंकने की घटना सामने आई है, दरअसल, मंगलवार को एक महिला ने ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी के ऊपर सरेआम चप्पल फेंक दी. इस दौरान उसने कहा कि ये नेता जनता के पैसे लूट रहे हैं. यह घटना तब हुई जब पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था.

इससे पहले रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके है ही नहीं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि समय बताएगा कि कौन उनके खिलाफ साजिश कर रहा है. बता दें कि इससे पहले पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा था कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के हैं. बीते दिनों शिक्षक भर्ती घोटाले में मंगलवार को ईडी ने कोलकाता के चार जगहों पर छापेमारी की थी. साथ ही, ईडी ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर भी आरोप लगाया है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?

अल-जवाहरी की मौत के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी

Tags

arpita mukherjeearpita mukherjee edarpita mukherjee ed raidarpita mukherjee newsarpita mukherjee parth chaterjeearpita mukherjee partha chatterjeearpita mukherjee tmced raid arpita mukherjeeParth Chatterjee Newspartha chaterjeePartha Chatterjeepartha chatterjee arrestedpartha chatterjee latestpartha chatterjee latest newsPartha Chatterjee newspartha chatterjee on sscpartha chatterjee tmcraid on Parth Chatterjeewho is arpita mukherjee
विज्ञापन