Dwarka Expressway: दिल्ली में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, जेसीबी ऑपरेटर की मौत

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में निर्माणधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक जेसीबी ऑपरेटर की भी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे दिल्ली- गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर शिव मूर्ति के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का ये हिस्सा गिरा है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर का ये हिस्सा जेसीबी ऑपरेटर के ऊपर गिर गया जिससे ऑपरेटर पहले जख्मी हुआ बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने साइट सुपरवाइजर और एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

New Delhi: Crane operator dies after portion of under-construction flyover collapses

Read @ANI Story | https://t.co/RB8j6m0Pnv#NewDelhi #flyovercollapse pic.twitter.com/cvFm7Eq1gu

— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2023

द्वारका में किया जा रहा है फ्लाईओवर का निर्माण

जानकारी के अनुसार इस फ्लाईओवर का निर्माण द्वारका के पास किया जा रहा है। इससे पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस निर्माण को देखते हुए 14 मार्च को रास्तों को डायवर्ट कर दिया था। ताकि यहां बन रहे फ्लाईओवर और तीन अंडरपास का निर्माण किया जा सके।

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा

घटना को लेकर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ वेस्ट) मनोज सी ने कहा कि निर्माणधीन द्वारका फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने की जानकारी मिली थी। इस दौरान वहां किसी तरह का ट्रैफिक मूवमेंट नहीं था, जिसके कारण वहां कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। डीसी मनोज सी ने बताया कि एनएच -48 के नजदीक बन रहे इस निर्माणधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने से जेसीबी चला रहे एक शख्स के घायल होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद  उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 35 साल के जेसीबी ऑपरेटर मोहम्मद शकील की मौत हो गई। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।

Tags

delhi metroDistricts of DelhiDistricts of IndiaDwarkaDwarka ExpresswayNational Highway 8Transport in Delhi
विज्ञापन