पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है। संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे खास बात है संविधान के 75वें साल की शुरुआत। कल संविधान सदन में सभी लोग हमारे संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे।
Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का माहौल शीत रहेगा। पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है। संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे खास बात है संविधान के 75वें साल की शुरुआत। कल संविधान सदन में सभी लोग हमारे संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे।
#WATCH | #ParliamentWinterSession | Prime Minister Narendra Modi says “The last phase of 2024 is underway and the country is preparing for 2025. This Session of Parliament is special in several ways and the most important thing is the beginning of the 75th year of the… pic.twitter.com/lRgEy6lPr3
— ANI (@ANI) November 25, 2024
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर जेपीसी की बैठक में पहले ही हंगामा देखा जा चुका है। सदन में विपक्ष का रुख तीखा हो सकता है तो जोरदार हंगामा होने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त कोस्टल शिपिंग बिल, जो कि तटीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लाने की तैयारी हो रही है, उसे भी पेश किया जा सकता है। बंदरगाहों के संरक्षण के लिए भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2024 भी पेश किया जा सकता है।
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला मॉनसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था। इस सत्र में 15 बैठकें हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को सदन में बजट 2024-2025 पेश किया था। बजट पर 27 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी। अग्निवीर और जाति जनगणना को लेकर विवाद देखने को मिला। सदन में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और नेता विपक्ष राहुल गांधी के बीच जातीय जनगणना को लेकर तीखी बहस देखने को मिली थी।