ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल ने पाकिस्तानियों के 2024 सर्च का डेटा जारी किया है और इसमें 'सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों' की कैटेगरी में जगह बनाने वाले भारतीय मुकेश अंबानी हैं.
नई दिल्ली: भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जलवा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बरकरार है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग मुकेश अंबानी के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल ने पाकिस्तानियों के 2024 सर्च का डेटा जारी किया है और इसमें ‘सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों’ की कैटेगरी में जगह बनाने वाले भारतीय मुकेश अंबानी हैं.
पाकिस्तान में गूगल पर सर्च की लिस्ट में मुकेश अंबानी आगे रहे, खास बात ये रही कि ये सर्च सिर्फ एशिया के सबसे अमीर शख्स की नेटवर्थ के बारे में नहीं बल्कि उनके परिवार के बारे में भी थे. अगर हम देखें कि लोगों ने इस बिजनेस टाइकून के बारे में क्या खोजा, तो ‘मुकेश अंबानी की संपत्ति’ और ‘मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति’ सबसे अधिक खोजे गए परिणामों में से एक रही है. ‘मुकेश अंबानी का बेटा’, ‘मुकेश अंबानी के बेटे की शादी’ और ‘मुकेश अंबानी का घर’ के साथ ‘अंबानी की कुल संपत्ति रुपये में’ जैसे कीवर्ड कुछ अन्य प्रश्नों के साथ Google खोज सूची में सबसे ऊपर हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की कुल संपत्ति 94.3 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी 120 अरब रुपये के राजस्व के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं. आरआईएल पेट्रोकेमिकल्स, टेलीकॉम, तेल और गैस, मीडिया, वित्तीय सेवाओं और खुदरा सहित कई अलग-अलग उद्योगों में कारोबार करती है।
Also read…