India-Pakistan Border: भारत में घुसा पाकिस्तानी शख्स, BSF के अधिकारियों ने पूछताछ कर वापस भेजा

चंडीगढ़। BSF ने पंजाब के अमृतसर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बताया जा रहा है ये पाकिस्तानी नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया था। जिसके बाद शुरुआती जांच के दौरान किसी तरह का संदेह ना होने पर उसे वापस पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया।

BSF ने क्या कहा ?

पाकिस्तानी नागरिक को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण जिले के कामिरपुरा गांव के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी नागरिक सीमा लांघ कर भारत चला आया था। जैसे ही ये व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस कर भारत के अधिकार क्षेत्र पर आया, हम लोगों ने इस पकड़ लिया। पाकिस्तानी शख्स से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गया था। इसके बाद मानवीय आधार पर उसे पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया गया।

27 जून को भी हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले 27 जून को भी बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया था। ये व्यक्ति पंजाब के फिरोजपुर के हजारा सिंह वाला गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आया था। जांच के दौरान सामने आया था कि पाकिस्तानी नागरिक गलती से सीमा लांघ कर गांव में घुस आया था। क्योंकि व्यक्ति के पास किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था। इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया था।

Tags

bsfcross border intrusionindia newsindia pakistan borderindia pakistan newspakistanpakistani man arrestedpunjab border areaइंडिया न्यूजपाकिस्तान
विज्ञापन