Seema Haider: अब पाकिस्तान बताएगा सीमा की सच्चाई, दूतावास को भेजी गई फाइल

Seema Haider, Inkhabar। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का सच अब पाकिस्तान ही बताएगा। इसे लेकर नोएडा पुलिस ने सीमा से जुड़े सभी दस्तावेजों को पाकिस्तान उच्चायोग में जमा करा दिया है। पिछले दिनों यूपी एटीएस ने सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके प्रेमी सचिन मीणा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ में सीमा हैदर के जासूस होने के अलावा उसके पाकिस्तानी नागरिक होने की पृष्टि नहीं हो पाई थी। अब नोएडा पुलिस ने सीमा से जुड़े सारे दस्तावेजों को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा है ताकि सीमा के पाकिस्तानी नागरिक होने की जानकारी मिल सके।

सीमा हैदर का दावा है कि वह पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। पाकिस्तान से भारत आने के लिए उसको वीजा नहीं मिला था, इसलिए उसने यह रास्ता अपनाया था। इसके बाद सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही थी। 4 जुलाई को सचिन मीणा के साथ पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। इसके बाद से ही सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थी।

राष्ट्रपति के समक्ष लगाई याचिका

वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सीमा को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष याचिका लगाई है। याचिका में सीमा को भारतीय नागरिकता दिलाते हुए कहा गया कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है, वह सचिन की पत्नी है। समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

Breaking news: ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की मिली इजाजत, कोर्ट का आया फैसला

Tags

#seemahaiderpakistaneema Haider Newssachin meenaSeema Haiderseema haider pakistanseema haider sachin meena love storyपाकिस्तान न्यूजसीमा हैदर
विज्ञापन