Pakistan: तोशखाना मामले में इमरान ख़ान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने इस्लामाबाद में स्थित उनके निवास पर पहुंची है। इससे पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले साल 21 अक्टूबर को इमरान खान पर उनके प्रधानमंत्री रहते हुए मिले उपहारों के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था। जिसके चलते  बाद में चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में झूठे बयान और गलत जानकारी देने के लिए इमरान खान की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया था।

क्या कहता है पाकिस्तान का कानून ?

पाक चुनाव आयोग के मुताबिक, इमरान खान ने तोशाखाना में जमा किए तोहफो की कीमत 21.5 मिलियन रुपया के होने की जानकारी दी थी, जबकि उनका मूल्य लगभग 108 मिलियन रुपया था। पाकिस्तान के कानून के अनुसार किसी व्यक्ति को उपहार रखने की अनुमति देने से पहले विदेशी उपहारों को मूल्याकंन के लिए तोशाखाना में जमा करना जरूरी है। इसके अलावा सरकारी अधिकारियों को मिलने वाले किसी भी उपहार की रिपोर्ट करना जरूरी है। बड़े उपहार तोशखाना में भेजे जाते हैं, लेकिन प्राप्तकर्ता उन्हें 50 प्रतिशत तक की छूट पर वापस खरीद सकते हैं।

तोहफे बेचने की बात को किया था स्वीकार

बता दें, इमरान खान ने पिछले साल सिंतबर में यह स्वीकार किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान मिले कम से कम चार तोहफे बेचे थे। इमरान 2018 में प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन अप्रैल 2022 में संसद में अविश्वास मत के जरिए उन्हें पद से हटा दिया गया था।

Tags

Imran Khanimran khan arrestimran khan arrest latest newsimran khan arrest newsimran khan arrest ordersimran khan arrest warrantimran khan arrest warrant issuedimran khan arrestedimran khan arrested newsimran khan breaking news
विज्ञापन