पाकिस्तान के पूर्व हाई कमिश्नर का बयान, फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत

नई दिल्ली। 20 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। पुलवामा के बाद अब एक बार फिर भारत पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे, इसका डर पाकिस्तान की सेना से लेकर आम जनता के बीच है। बता दें, पूर्व पाकिस्तानी राजनियक अब्दुल बासित का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान में लोग भारत द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक किए जाने की बात कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे इस बात की उम्मीद नहीं है कि ऐसा कुछ करेंगे क्योंकि वे इस साल से SCO की बैठक और जी20 की अध्यक्षता कर रहे हैं। जब तक भारत SCO  के अध्यक्ष हैं, तब तक भारत ऐसा कोई दुस्साहस नहीं करेगा। लेकिन अगले साल चुनावों के दौरान, भारत फिर से ऐसा कर सकता है। ये भारत में चुनाव से ठीक पहले हो सकता है।

भारत जानता है हम कहां खड़े हैं

इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित का बेतुका बयान भी सामने आया जिसमें उसने पुंछ आतंकी हमले को सही ठहराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जिसने भी ये किया है, चाहे वह मुजाहिदीन हो या कोई भी, उन्होंने नागरिकों को नहीं बल्कि सेना को निशाना बनाया है। वह लोग एक वैध संघर्ष में लगे हुए हैं। यदि आप एक आंदोलन कर रहे हैं, तो आप सेना को निशाना बना रहे हैं, नागरिकों को नहीं। अंतरराष्ट्रीय कानून भी इसकी अनुमति देता है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भारत इस समय ये भी जानता है कि हम कहां खड़े हैं।

20 अप्रैल को हुआ था हमला

अब्दुल बासित का यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले के कुछ दिन बाद सामने आया है। दरअसल, 20 अप्रैल को राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ से गुजरने वाले सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इस हमले में पांच सैनिक शहीद हुए थे। सेना ने इस घटना को लेकर जारी बयान में बताया था कि शहीद जवान राष्ट्रीय राइफल्स के थे।

Tags

abdul basitIndian ArmyJammu and KashmirpakistanPoonch Terror Attackrajouri poonch highwaySurgical Striketerror attack jammu and kashmirWorld News in Hindi
विज्ञापन