नई दिल्ली, इस साल मार्च के महीने में जब पाकिस्तान में गलती से भारत की Brahmos मिसाइल फायर कर दी गई थी तब एक बड़ा विवाद हो गया था. पाकिस्तान ने इस मामले में जांच की भी मांग की थी, अब इस मामले में भारत ने कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरी थी, इस दौरान काफी विवाद हुआ था. इस मिसाइल के मिसफायर से एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, राहत की बात ये थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, तब भारत सरकार ने उस पूरी घटना पर खेद व्यक्त किया था और जांच करने की बात की थी.
बाद में इस मामले की जांच वाइस एयर मार्शल आरके सिन्हा ने की और उनकी तरफ से इस पूरी घटना के लिए एक से ज्यादा अफसर को जिम्मेदार माना गया और इसी संबंध में तीन अफसरों को बर्खास्त भी कर दिया गया है. भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो, इसलिए ये कड़ा एक्शन लिया गया है और अफसरों को बर्खास्त किया गया है.
वैसे इस पूरे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में भी बयान दिया था और इस घटना पर खेद जताया था. उन्होंने कहा था कि अनजाने में हुई ये घटना खेदजनक है, हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है, यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हो गई. लेकिन ये राहत की बात है कि इस घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, सरकार इस संबंध में गंभीरता से जांच करेगी.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…