Imran khan Arrest, inkhabar। पाकिस्तान में पूर्व पीएम Imran khan की गिरफ्तारी के बाद बवाल मचा हुआ है। इमरान की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतरकर जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसके अलावा इमरान के कई समर्थकों ने गवर्नर हाउस से लेकर सेना दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है। इसी बीच […]
Imran khan Arrest, inkhabar। पाकिस्तान में पूर्व पीएम Imran khan की गिरफ्तारी के बाद बवाल मचा हुआ है। इमरान की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतरकर जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसके अलावा इमरान के कई समर्थकों ने गवर्नर हाउस से लेकर सेना दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है। इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पाकिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर भारत के PM Modi को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है।
बता दें, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने लिखा कि, किसी को दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन लिंक पता है ? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री PM Modi और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है, जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं, तो मुझे यकीन है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय देगा।
इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि, पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं। वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी के ट्वीट पर कुमार विश्वास ने भी चुटकी लगी है। उन्होंने ट्वीट किया, धैर्य रखिए, जल्द ही क्षेत्राधिकार के लिए आपका इंतजार खत्म होगा।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran khan मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में कुछ मामलों की सुनवाई के लिए पहुंचे हुए थे। जब Imran khan इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी पाकिस्तान सेना के रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद Imran khan की गिरफ्तारी के बाद पूरा पाकिस्तान सुलग उठा था। देशभर में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इमरान की पार्टी पीटीआई ने देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाए हैं। हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दी गई है।