गुजरात। अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल में शुक्रवार की रात गुजरात पुलिस ने अतीक अहमद की बैरक में छापा मारते हुए देर रात तक तलाशी ली। इस दौरान पुलिस वालों ने कैमरे से लैस पुलिस वालों की कार्रवाई का सीधा प्रसारण भी अधिकारियों द्वारा किया गया है। गुजरात पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक के बैरक में कई प्रतिबंधित चीजें है। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई थी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली है।
बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की संलिप्तता की रिपोर्ट गुजरात सरकार को भेजी थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि अतीक को जेल में कई तरह की सुविधाएं मिल रही है। जिसमें मोबाइल से लेकर इंटरनेट तक शामिल है। पुलिस ने बताया की फोन और इंटरनेट के माध्यम से अतीक अपने लोगों से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा हत्याकांड में शामिल तमाम शूटर उससे मिलने जेल भी गए थे। इसके बाद से ही अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया था। फिलहाल उसे 24 घंटे के लिए सर्विलांस पर रखा गया है।
जानकारी के अनुसार अतीक को जेल में चले इस ऑपरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रात में चले इस सर्च ऑपरेशन में उस नींद से जगाया गया और फिर उसकी तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि सर्च के दौरान अतीक अहमद के आंसू निकल गए थे। ऐसी ही हालत में अन्य अपराधियों की रही। इसके अलावा साबरमती जेल में चले इस ऑपरेश को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने डैशबोर्ड पर लाइव देखा।
जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन में माफिया अतीक अहमद, पूर्व आईएएस प्रदीप शर्मा, टीएमसी नेता साकेत गोखले समेत अन्य अपराधियों की तलाशी ली गई। सर्च ऑपरेशन में जेलों से मोबाइल, गांजा, हेरोइन के अलावा कई चीजे बरामद की गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऑपरेशन जेल के बाद अब जेल अधिकारियों पर गाज गिरेगी।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…