जम्मू। आतंकवाद को लेकर संवेदनशील राज्य जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एक होटल में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में 40 से ज्यादा अलगाववादी नेता गिरफ्तार हुए हैं. ये सारे नेता प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन JKALF के बताए जा रहे हैं. 2019 में प्रतिबंधित हुआ था JKALF जम्मू कश्मीर की पुलिस ने साल 2019 में अलगाववादी […]
जम्मू। आतंकवाद को लेकर संवेदनशील राज्य जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एक होटल में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में 40 से ज्यादा अलगाववादी नेता गिरफ्तार हुए हैं. ये सारे नेता प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन JKALF के बताए जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर की पुलिस ने साल 2019 में अलगाववादी संगठन JKALF को प्रतिबंधित किया था. अब इस संगठन के कई नेताओं को आज श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. अलगाववादी संगठन हुर्रियत के नेता श्रीनगर के एक निजी होटल से गिरफ्तार हुए हैं.
सूत्रों की माने तो छापेमारी में गिरफ्तार हुए हुर्रियत नेताओं में मौलाना मसरुर अब्बास अंसारी, सैयद रहमान शम्स, यासीन भट्ट, प्रोफेसर अब्दुल गनी के बेटे जहांगीर अहमद, सजाद हुसैन, फिरदौस शाह, हमीद भट्ट, फयाज बछु और आसिफ परिमो मुख्य हैं.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड