मुंबई: इस बार भारत के लिए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स बेहद खास हैं और इस अवॉर्ड नाइट में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे हैं. सबका इंडियन अवतार लोगो को बेहद ही पसंद आ रहा है.

मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ( RRR ) का गाना नाटू नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है.

Indian Celebs At Oscar 2023: 'नाटू नाटू' के लिए चीयर करने पहुंची RRR की टीम, ब्लैक गाउन में दीपिका पादुकोण ने ढाया कहरIndian Celebs At Oscar 2023: 'नाटू नाटू' के लिए चीयर करने पहुंची RRR की टीम, ब्लैक गाउन में दीपिका पादुकोण ने ढाया कहर

इस साल जीत की उम्मीद के साथ आरआरआर की पूरी टीम इसके लिए ऑस्कर्स पहुंच चुकी है.

एक्टर राम चरण भी ऑस्कर्स में अपनी टीम को चीयर करने के लिए पहुंचे हैं. एक्टर ब्लैक अचकन में काफी शानदार अवतार में नज़र आ रहे है.

फिल्म RRR के दोनों ही कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर्स के लिए ट्विनिंग अंदाज में नज़र आ रहे हैं.

इस मशहूर गाने नाटू नाटू के सिंगर काल भैरव और राहुल भी अपने इस बड़े दिन के लिए बेहद ही अलग अंदाज के साथ पहुंचे हैं.

एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना भी ऑस्कर्स 2023 में फिल्म की टीम का उत्साह बढ़ाने वहां पहुंची हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद