नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को होना है। इससे पहले ही विपक्ष उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करने वाला हैं। बता दें, समान विचारधारा रखने वाले सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दें पर विचार विर्मश किया है। जल्द ही सदन के सभी नेता एक संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं। इसमें कार्यक्रम […]
नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को होना है। इससे पहले ही विपक्ष उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करने वाला हैं। बता दें, समान विचारधारा रखने वाले सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दें पर विचार विर्मश किया है। जल्द ही सदन के सभी नेता एक संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं। इसमें कार्यक्रम के संयुक्त बहिष्कार की घोषणा की जाएगी।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि, वे उध्दाटन समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी संसद के उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। बता दें, विपक्ष की मांग है कि उद्धाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने के मामले को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमला कर रहा है। विपक्ष की मांग है कि नए संसद भवन का उद्धाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति के द्वारा कराया जाए।
संसद के उद्धाटन समारोह को लेकर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, संसद भवन के उद्धाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है। यह भारत के दलित आदिवासी और वंचित समाज का अपमान है। पीएम मोदी की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उद्धाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी।
"Count us out": TMC's Derek O'Brien over new Parliament building inauguration
Read @ANI Story | https://t.co/uJDMQAdWkh#TMC #NewParliamentBuilding #Parliament pic.twitter.com/mSxShghMxt
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
वहीं लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि, टीएमसी 28 मई को नए संसद भवन के उद्धाटन का बहिष्कार करेगी। राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्विटर पर लिखा कि, संसद सिर्फ एक नई इमारत नहीं है। यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है। यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी शायद यह नहीं समझते। उनके लिए रविवार को नई इमारत का उद्धाटन ‘मैं, मेरा और मेरे लिए’ से ज्यादा कुछ नहीं है। इसलिए हमें इससे बाहर ही समझें। भाकपा महासचिवडी राजा ने कहा कि उनकी पार्टी समारोह में शामिल नहीं होगी।