Breaking News Ticker

Tiranga march : बजट सत्र का आज आखिरी दिन, विपक्षी सांसद पार्लियामेंट से विजय चौक तक निकालेंगे तिरंगा मार्च

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे का इतिहास बनाने की दहलीज पर है। बता दें, जहां अडानी मामले को लेकर बुधवार को भी संसद की कार्यवाही कुछ मिनट ही चली। वहीं गुरुवार को बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का आखिरी दिन है। इसी दौरान गुरुवार को ही कई विपक्षी दलों के सांसद संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकालने की घोषणा की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार के रवैये के कारण सत्र की कार्यवाही सही नहीं चल पाई है, जिसको लेकर वह मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा ?

तिरंगा मार्च निकाले जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी दलों द्वारा यह तय किया गया है कि संसद से विजय चौक तक तिरंग यात्रा को निकाला जाए, जहां विपक्षी सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और बजट सत्र के दौरान जो कुछ हुआ उसे लोगों के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने भविष्य में भी समन्वय और सहयोग करने का फैसला किया है।

वहीं मामले पर कांग्रेस के महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों सदनों के गुरुवार को निर्धारित समय के अनुसार स्थगित होने के बाद तिरंगा मार्च का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट सत्र का दूसरा भाग सरकार के रवैये के कारण व्यर्थ गया है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष ने कार्यवाही को ठप कर दिया हो। इसके अलावा सरकार ने अदाणी मुद्दे पर भी चर्चा करने से इनकार कर दिया और यह भी नहीं सुना कि विपक्ष क्या मांग कर रहा है।

बता दें, इससे पहले बुधवार को कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने खड़गे के कक्ष में बैठक कर तिरंगा यात्रा करने की योजना बनाई थी। इसमें मुख्यता कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, टीएमसी, आप, जेडीयू, सीपीआई, सीपीएम, आरजेडी, जेएमएम, आएसपी और आईयूएमएल के नेता शामिल हुए थे।

बजट सत्र का दूसरा चरण चढ़ा हंगामे की भेंट

बता दें, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था लेकिन अबतक संसद की कार्यवाही एक दिन तक सही नहीं चल पाई है। जहां विपक्षी पार्टीयां अदाणी मामले पर जेपीसी के गठन की मांग कर रही है। वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर माफी की मांग पर अड़ा हुआ है। यही वजह है कि बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ गया है।

Vikas Rana

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

1 hour ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

6 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago