नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज दिल्ली में एनडीए की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए के 25 सालों की यात्रा पर बात की। उन्होंने एनडीए के अब तक के शासनकाल की विकास रिपोर्ट को पेश किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए का मतलब बताते हुए। विपक्षी दलों के महाजुटान पर जमकर […]
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज दिल्ली में एनडीए की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए के 25 सालों की यात्रा पर बात की। उन्होंने एनडीए के अब तक के शासनकाल की विकास रिपोर्ट को पेश किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए का मतलब बताते हुए। विपक्षी दलों के महाजुटान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए विपक्ष का गठबंधन हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।
एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए का नया मतलब बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब, एन=न्यू इंडिया, डी=डेवलपमेंट, ए=एस्पिरेशन है. बता दें कि एनडीए का असली नाम नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) है।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की इन 25 सालों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वो वक्त है जब हमारा देश आने वाले 25 साल में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। विपक्ष में रहते हुए, हमने तत्कालीन सरकारों के घोटालों को उजागर किया, लेकिन कभी भी जनादेश का अपमान नहीं किया। हमने कभी भी सत्तारूढ़ सरकारों के खिलाफ विदेशी ताकतों की मदद नहीं ली। हमने देश के लिए बनाई गई विकास योजनाओं में कभी बाधाएं पैदा नहीं कीं।