राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे निचले स्तर 5.4% पर आ गई है. बात बिल्कुल साफ है कि भारतीय इकोनॉमी तब तक तरक्की नहीं कर सकती है जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों को मिलता रहेगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत की जीडीपी दर कम होने को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, जब तक सिर्फ मुट्ठीभर अरबपतियों को अर्थव्यवस्था का फायदा मिलता रहेगा, तब तक हमारे देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ सकती है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे निचले स्तर 5.4% पर आ गई है. बात बिल्कुल साफ है कि भारतीय इकोनॉमी तब तक तरक्की नहीं कर सकती है जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों को मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि चाहे किसान हो या फिर मजदूर और मध्यम वर्ग के लोग, सब आज आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी आगे लिखते हैं कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे निचले स्तर 84.50 पर पहुंच गया है. देश में बेरोजगारी ने पिछले 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले पांच सालों में कर्मचारियों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की आमदनी बिल्कुल ठप सी हो गई है. खुदरा महंगाई दर 14 महीने के सबसे उच्च स्तर 6.21% पर है.
गांधी परिवार ने मुझे धमकाया, सुनंदा पुष्कर मामले का खुला राज, ललित मोदी ने सोनिया-थरूर को लपेटा