नई दिल्ली : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते नजर आए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदूषण पर मौन व्रत रखा है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार गहरी निंद्रा में सो रही है. बीजेपी अपनी जिम्मेदारियों से भागती नजर आ रही है.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र पर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर भारत गंभीर प्रदूषण की चपेट में है. लोगों को सांस लेने में बहुत दिक़्कत हो रही है. देश का आधा हिस्सा प्रदूषण की चपेट में है लेकिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जी कहां गायब हो , यह तो पता ही नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में चारों तरफ प्रदूषण फैलाने वाली बीएस-4 बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। सभी राज्यों की तुरंत बैठक बुलाई जानी चाहिए और मौजूदा स्थिति को लेकर निर्देश जारी किए जाने चाहिए। साथ ही यह भी बताया जाना चाहिए कि प्रदूषण को लेकर अन्य राज्य क्या कर रहे हैं। आज तक केंद्र की तरफ से बैठक के लिए कोई बुलावा नहीं आया है। आप लोगों को इस हालत में कैसे छोड़ सकते हैं?”
गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा, “आज हमने अधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें GRAP-4 के प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कृत्रिम बारिश को लेकर केंद्र सरकार ने अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया है। दिल्ली के स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं।
Also Read..
दिल्ली में बच्चों-बूढ़ों का जीना हुआ मुश्किल, जहरीली हवा के साथ बढ़ रही कंपकंपा देने वाली ठंड
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…