लखनऊ: राम नवमी के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला का दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक किया गया। सभी सनातन धर्मी इस पल का सुबह से इंतजार कर रहे थे, जिसके साथ ही यह इंतजारखत्म हुआ और चार मिनट तक श्री रामलला के ललाट पर सीधे सूर्य की किरणें पड़ीं। बता दें रामलला की सुबह से ही पूजा शुरू हो गई थी. इस दौरान विशेष तकनीक के द्वारा सूर्य की किरणें चार लेंस और चार दर्पणों की मदद से रामलला के मस्तक पर पहुंचीं। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो गया।
#WATCH | ‘Surya Tilak’ illuminates Ram Lalla’s forehead at the Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya, on the occasion of Ram Navami
‘Surya Tilak’ occurs exactly at 12 noon on Ram Navami when a beam of sunlight is precisely directed onto the forehead of the idol of Ram Lalla, forming… pic.twitter.com/gtI3Pbe2g1
— ANI (@ANI) April 6, 2025
देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु इस शुभ अवसर के साक्षी बने। सूर्य तिलक के समय मंदिर परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं पर सरयू जल की ड्रोन से वर्षा की गई, जिससे उत्साह और श्रद्धा का माहौल और बढ़ गया.रामलला के सूर्य तिलक के बाद अब शाम को सरयू घाटों पर दीपोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अयोध्या को विभिन्न जोन और सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि बड़े वाहनों का रूट बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भेजा जा रहा है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छाया, चटाई, ठंडे पानी और चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। 14 स्थानों पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र और सात जगहों पर 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। साफ-सफाई के लिए नगर निगम की विशेष टीम दिन में तीन बार सफाई कार्य कर रही है।
ये भी पढ़ें: राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में आगजनी के बाद देश भर में हाई अलर्ट, शोभा यात्रा पर ड्रोन से निगरानी