मुंबई। NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर और आर्यन खान मामले के जांचकर्ता समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस केस में वानखेड़े समेत कई अन्य अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। बता दें, शुक्रवार को यानि 12 मई को उनके घर पर सीबीआई की रेड पड़ी थी। इसके बाद आज समीर वानखेड़े का बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सीबीआई के छापे ये बताते हैं कि उन्हें देशभक्त होने की सजा मिल रही है।
बता दें, सीबीआई ने शुक्रवार को समीर के मुंबई स्थित उनके घर पर छापा मारा था और इस दौरान करीब 12 घंटे तक जांच की थी। मीडिया से बातचीत में वानखेड़े ने बताया कि सीबीआई द्वारा मेरे घर पर छापा मारा गया और 12 घंटे तक तलाशी ली गई। तलाशी में उन्हें 18 हजार रुपए और संपत्ति के चार कागजात मिले है। ये संपत्ति भी मेरे सेवा में आने से पहले खरीदी गई थी। मुझे देशभक्त होने की सजा मिल रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सीबीआई के 6 अधिकारियों की एक टीम ने अंधेरी में मेरे पिता के घर पर भी छापा मारा था, जहां उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके अलावा सीबीआई ने मेरे ससुराल में भी छापेमारी की है।
CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में केज दर्ज किया है। इस मामले में लोक सेवा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 12 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और 388 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…