September 8, 2024
  • होम
  • CBI छापे पर अफसर समीर वानखेड़े का बयान, देशभक्त होने की मिल रही सजा

CBI छापे पर अफसर समीर वानखेड़े का बयान, देशभक्त होने की मिल रही सजा

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 14, 2023, 10:07 am IST

मुंबई। NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर और आर्यन खान मामले के जांचकर्ता समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस केस में वानखेड़े समेत कई अन्य अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। बता दें, शुक्रवार को यानि 12 मई को उनके घर पर सीबीआई की रेड पड़ी थी। इसके बाद आज समीर वानखेड़े का बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सीबीआई के छापे ये बताते हैं कि उन्हें देशभक्त होने की सजा मिल रही है।

पिता के घर में भी की छापेमारी

बता दें, सीबीआई ने शुक्रवार को समीर के मुंबई स्थित उनके घर पर छापा मारा था और इस दौरान करीब 12 घंटे तक जांच की थी। मीडिया से बातचीत में वानखेड़े ने बताया कि सीबीआई द्वारा मेरे घर पर छापा मारा गया और 12  घंटे तक तलाशी ली गई। तलाशी में उन्हें 18 हजार रुपए और संपत्ति के चार कागजात मिले है। ये संपत्ति भी मेरे सेवा में आने से पहले खरीदी गई थी। मुझे देशभक्त होने की सजा मिल रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सीबीआई के 6 अधिकारियों की एक टीम ने अंधेरी में मेरे पिता के घर पर भी छापा मारा था, जहां उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके अलावा सीबीआई ने मेरे ससुराल में भी छापेमारी की है।

रिश्वत लेने का है आरोप

CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में केज दर्ज किया है। इस मामले में लोक सेवा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 12 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और 388 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन