Advertisement

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के बयान पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-टीवी पर आकर मांगे माफी

Nupur Sharma: नई दिल्ली। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर देश के कई राज्यों में दर्ज एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसपर सुनवाई करते हुए आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने नूपुर को जमकर फटकार […]

Advertisement
Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के बयान पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-टीवी पर आकर मांगे माफी
  • July 1, 2022 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Nupur Sharma:

नई दिल्ली। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर देश के कई राज्यों में दर्ज एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसपर सुनवाई करते हुए आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने नूपुर को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि नूपुर ने राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। उन्हें टीवी पर आकर देश के सामने माफी मांगनी चाहिए।

टीवी पर आकर माफी मांगे

सुप्रीम कोर्ट में नूपुर की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी ली है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए।

माफी मांगने में की देरी

सर्वोच्च अदालत ने आगे कहा कि नूपुर शर्मा को माफी मांगने में और बयान वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी। उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उनका बयान ही जिम्मेदार है, जहां एक दर्जी की हत्या कर दी गई। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया। कई एफआईआर के बावजूद उसके (नुपूर शर्मा) खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

सत्ता सिर पर चढ़ गई है

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं और सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।

नूपुर शर्मा अकेले जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, तब कोर्ट ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement