नई दिल्ली, पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में नुपूर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. अब उनके खिलाफ तमाम FIRs दिल्ली स्थानांतरित की जा रही है. लंबे समय से नुपूर मांग कर रही थीं कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए, अब कोर्ट ने भी इसी दिशा में फैसला सुनाया है और सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा के मामले में कहा कि उनके खिलाफ दर्ज FIRs को रद्द करने की मांग को लेकर वो दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करें. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश से नुपूर के खिलाफ दर्ज सभी FIRs को दिल्ली पुलिस को सौंपा है, अब दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच करेगी.
कोर्ट ने अपने आदेश में इस बात को स्वीकार किया है कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिससे ये बात साबित होती है कि नुपूर शर्मा की जान को खतरा है. इसी वजह से सभी FIR दिल्ली स्थानांतरित की जा रही हैं, इस बात पर भी जोर दिया गया है कि दिल्ली पुलिस काफी प्रशिक्षित है और वो सभी FIR की जांच साथ में कर सकती है, ऐसे में अब दिल्ली पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच करेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में 19 जुलाई को पिछली सुनवाई हुई थी, उस समय सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तार पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी थी. अब बुधवार के आदेश में भी नूपुर की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहने वाली है, वहीं उनकी मांग को मानते हुए सभी शिकायतों को दिल्ली भी ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में दोनों ही तरफ से नुपूर शर्मा को इस मामले में राहत मिली है.
बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…