नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बाघों को लेकर नया आंकड़ा जारी किया है। नए आंकड़े के मुताबिक साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई। बता दें, पीएम मोदी Project Tiger के 50 साल पूरे होने पर आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व पहुंचे हुए है। इस दौरान पीएम ने इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस का शुभारंभ भी किया, इसके अलावा पीएम ने एक स्मारक सिक्का भी जारी किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण की शुरुआत साल 1973 में 9 टाइगर रिजर्व क्षेत्रों के साथ हुई थी। लेकिन आज इनकी संख्या 53 हो चुकी है। इसके अलावा इनमें से 23 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी मिल चुकी है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट टाइगर जैसी योजनाओं ने इस बाघों के संरक्षण को लेकर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रकृति का रक्षा करना भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा है। प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय है। भारत ने आजादी के 75 लाए पूरे कर लिए हैं और उसी समय दुनिया के 75 प्रतिशत बाघ भारत में निवास करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हम एक महत्वपूर्ण समय के साक्षी बन रहे हैं, जब प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे हो रहे हैं। भारत ने ना सिर्फ बाघों को बचाया बल्कि उन्हें ऐसा इकोसिस्टम दिया, जिससे वह फल-फूल सके। हमारे पास दुनिया भर की कुल जमीन का सिर्फ 2.4 फीसदी है लेकिन वैश्विक विविधता में हमारा हिस्सा 8 फीसदी है।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…