नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बाघों को लेकर नया आंकड़ा जारी किया है। नए आंकड़े के मुताबिक साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई। बता दें, पीएम मोदी Project Tiger के 50 साल पूरे होने पर आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व पहुंचे हुए है। इस दौरान पीएम ने इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस का शुभारंभ भी किया, इसके अलावा पीएम ने एक स्मारक सिक्का भी जारी किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण की शुरुआत साल 1973 में 9 टाइगर रिजर्व क्षेत्रों के साथ हुई थी। लेकिन आज इनकी संख्या 53 हो चुकी है। इसके अलावा इनमें से 23 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी मिल चुकी है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट टाइगर जैसी योजनाओं ने इस बाघों के संरक्षण को लेकर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रकृति का रक्षा करना भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा है। प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय है। भारत ने आजादी के 75 लाए पूरे कर लिए हैं और उसी समय दुनिया के 75 प्रतिशत बाघ भारत में निवास करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हम एक महत्वपूर्ण समय के साक्षी बन रहे हैं, जब प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे हो रहे हैं। भारत ने ना सिर्फ बाघों को बचाया बल्कि उन्हें ऐसा इकोसिस्टम दिया, जिससे वह फल-फूल सके। हमारे पास दुनिया भर की कुल जमीन का सिर्फ 2.4 फीसदी है लेकिन वैश्विक विविधता में हमारा हिस्सा 8 फीसदी है।
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…