नई दिल्ली। कनाडा को ट्रंप ने अमेरिका का राज्य बता दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर उसका मैप शेयर करते हुए इसे अमेरिका का स्टेट बताया है। इसे देखकर जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले ही वो एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने अपना इरादा पहले जाहिर कर दिया है। वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं।

ट्रंप ने शेयर किया मैप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किये हैं। एक मैप में वो कनाडा को अमेरिका में शामिल दिखा रहे हैं जबकि दूसरे में कनाडा को लेकर अपनी इच्छा। अब इसे लेकर विवाद शुरू हो चुका है क्योंकि कनाडाई नेताओं ने ट्रंप को जवाब देना शुरू कर दिया है। अब तक खामोश रहे जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार ट्रम्प को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि हमारा देश संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनेगा।

ट्रंप को मिला तगड़ा जवाब

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस मामले में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से मालूम पड़ता है कि उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि हमारे देश में मजबूत बनाने वाली बातें हैं। हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। हम लोग मजबूत हैं तो ऐसे धमकियों से कभी पीछे नहीं हटेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को US का 51वां राज्य कह रहे हैं।यहां तक की उन्होने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर तक कह दिया था।

 

यूपी में गैंगस्टर का भौकाल! कार में गर्ल फ्रेंड के साथ ऐसे मनाया जन्मदिन, उठाकर जेल में पटक आई यूपी पुलिस