नोएडा, नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को जमानत मिल गई है. शुक्रवार को श्रीकांत को तीन मामलों में जमानत मिल गई है, लेकिन गैंगस्टर एक्ट में उसे जमानत नहीं मिल पाई है, जिसके चलते श्रीकांत को अभी जेल में ही रहना होगा.
जानकारी के अनुसार, श्रीकांत त्यागी को आईपीसी की धाराओं 354, 420 और गाली-गलौज के मामले में जमानत दे दी गई है. हालांकि, गैंगस्टर एक्ट केस में त्यागी को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है. श्रीकांत के ऊपर चार मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें से तीन में जमानत मिल गई है बस गैंस्टर एक्ट में जमानत नहीं मिल पाई है. श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने बताया गैंगस्टर एक्ट मामले में भी जल्द जमानत मिल जाएगी.
वैसे श्रीकांत त्यागी का विवादों से बहुत ही पुराना नाता है. और ये कोई पहली बार नहीं है जब उसने इस तरह की गुंडागर्दी की हो, या किसी महिला के साथ बदसलूकी की हो. इससे पहले भी उसका ऐसा ही रवैया विवाद का विषय रह चुका है, अब श्रीकांत का ही एक पड़ोसी उसके बारे में कई राज खोल रहा है. उसी पड़ोसी ने बताया कि एक बार पहले भी किसी महिला के साथ श्रीकांत का तगड़ा झगड़ा हो चुका है. पड़ोसी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी हर बार खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बताता था, साथ ही कई पुलिस वाले हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहते थे.
श्रीकांत त्यागी का अवैध कब्जा हटाने के लिए शुक्रवार को सोसाइटी की महिला ने वहां पर पौधे लगाने शुरू कर दिए और जब इसकी जानकारी त्यागी को हुई तो वह महिला के साथ बदतमीजी करने लगा. त्यागी ने खुलेआम महिला और उसके पति को गालियां देनी शुरू कर दी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पुलिस ने कहा है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजमेंट से बातचीत की जाएगी और महिला व उसके परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. सुरक्षा को देखने के लिए एडिशनल CP मौके पर ही मौजूद रहेंगे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…