आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया है. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी शामिल हुआ था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा. इसकी वजह है कि बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में नहीं बिका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों में अपनी रुचि नहीं दिखाई.
आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया है. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी शामिल हुआ था. इस खिलाड़ी का नाम मुस्तफिजुर रहमान है. मुस्तफिजुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मुकाबले भी खेले थे. हालांकि इस बार उन्हें भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
इस बीच दावा किया जा रहा है कि जय शाह ने सभी आईपीएल टीमों को बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खरीदने से मना किया था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐसा लिखा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले से नाराज जय शाह नहीं चाहते थे कि इस बार आईपीएल में कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी हिस्सा ले. बता दें कि जय शाह बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन हैं.
इस आईपीएल टीम ने भुवी पर लुटाई दौलत , यूं ही नहीं कहते इस बॉलर को किंग ऑफ़ स्विंग