पटना। बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई फायरिंग को लेकर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, मेरी नीतीश कुमार से शिकायत है कि हर समस्या का समाधान लाठी और गोली नहीं हो सकता है। नीतीश कुमार को बिहार और […]
पटना। बिहार के कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई फायरिंग को लेकर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, मेरी नीतीश कुमार से शिकायत है कि हर समस्या का समाधान लाठी और गोली नहीं हो सकता है। नीतीश कुमार को बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं है। हर सवाल के जवाब में लाठी, गोली चलाना और बिहार की परंपरा बन गई है। नीतीश कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री को संसद में आकर जवाब देना चाहिए, ऐसे में क्या उन्हें आकर इस घटना पर जवाब नहीं देना चाहिए?
#WATCH …मेरी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह है कि हर समस्या का समाधान लाठी, गोली नहीं हो सकता…नीतीश कुमार को बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं है। हर सवाल के जवाब में लाठी, गोली चलाना बिहार की परंपरा बन गई है। जो नीतीश कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री को आकर जवाब देना… https://t.co/yefoKh6n0E pic.twitter.com/1aAFiJBlRC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
बता दें, बिहार के कटिहार में आज दोपहर 12:30 बजे बिजली कटौती के खिलाफ एक हजार से अधिक लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली दफ्तर का घेराव करते हुए प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मेन रोड जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बाद भी भीड़ नहीं मानी तो गोली चला दी।
मामले पर कटिहार के एसपी ने बताया कि स्थानीय लोग बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाद में पुलिस द्वारा हुई फायरिंग में बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में 12 से अधिक बिजली कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी हैं।
बिहार: कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग, एक की मौत
PM मोदी का ऐलान- मेरे तीसरे टर्म में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था