• होम
  • Breaking News Ticker
  • शिंदे की वजह से टेंशन में नीतीश… महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी अपना CM बनाएगी बीजेपी?

शिंदे की वजह से टेंशन में नीतीश… महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी अपना CM बनाएगी बीजेपी?

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने गृह जिले ठाणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं है.

Eknath Shinde-Nitish Kumar
inkhbar News
  • November 28, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना/मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अब यह लगभग तय है कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. राज्य का नया सीएम बीजेपी का होगा. वहीं शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है.

शिंदे बोले- पद की लालसा नहीं

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने गृह जिले ठाणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं है. शिंदे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर बता दिया है कि भाजपा अपना सीएम बना सकती है, शिवसेना को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी.

शिंदे के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि अब वह दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. मालूम हो कि साल फडणवीस साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं. इसके बाद वह 2022 से 2024 तक उप-मुख्यमंत्री के पद पर थे.

बिहार में भी अब यही होगा….

महाराष्ट्र में जिस तरह से बीजेपी सरकार की कमान अपने हाथ में लेने जा रही है, उससे बिहार में नई चर्चा शुरू हो गई है. पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है कि अगर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 100 के करीब सीटें जीतने में कामयाब हो गई तो वह फिर सीएम की कुर्सी अपने पास रखेगी. जैसे बीजेपी ने महाराष्ट्र में किया है. बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिंदे की पार्टी के पास कम सीटें होने के बावजूद उसे सीएम पद दिया था. ऐसा ही भाजपा ने बिहार में भी किया है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में BJP के फतह का खुला भेद, EVM में किया गया था खेल, जानिए क्या है हकीकत?