नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर नागपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरा फोन करने वाले शख्स की पहचान कर ली है। फोन करने वाला यह व्यक्ति फिलहाल कर्नाटक की बेलगावी जेल में बंद है। […]
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर नागपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरा फोन करने वाले शख्स की पहचान कर ली है। फोन करने वाला यह व्यक्ति फिलहाल कर्नाटक की बेलगावी जेल में बंद है।
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को धमकी देने वाले शख्स का नाम जयेश कांधा बताया जा रहा है, जो फिलहाल कर्नाटक के बेलगावी जेल में हत्या के आरोप में बंद है। नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश ने बताया कि, “केंद्रीय नितिन गडकरी को जेल से धमकी देने वाला शख्स कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांधा है। जयेश कांधा ने ही फोन का इस्तेमाल करते हुए नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन किया था। बेलगावी जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी को भी कब्जे में लिया है।
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, “ बीएसएनएल नेटवर्क के पंजीकृत नंबर से गडकरी के ऑफिस में शनिवार को 3 बार 11 बजकर 25 मिनट के अलावा 11: 32 और 12:32 बजे फोन किए गए थे। पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने कहना है कि फिलहाल के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा हमारी क्राइम ब्रांच की टीम CDR (Call Detail Record ) पर भी काम करेगी।
14 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नागपुर के खामला चौक में स्थित कार्यालय पर तीन बार धमकी भरे फोन आए थे। फोन करने वाले ने 100 करोड़ रुपए मांगते हुए खुद को दाऊद गैंग का आदमी भी बताया था। धमकी मिलने के बाद कार्यालय की तरफ से पुलिस थाने में भी शिकायत कराई गई थी। पुलिस द्वारा जांच करने के बाद आरोपी का पता चल पाया है।
नागपुर पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ करना जरूरी है। इसके लिए फिलहाल जयेश को रिमांड में रखा जा रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र एटीएस द्वारा जयेश को महाराष्ट्र ले जाकर पूछताछ की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, सुबह से आ चुका है 2 बार फोन