Advertisement

बंगाल में NIA की टीम पर हमला, कार में तोड़फोड़; दो अधिकारी घायल

कोलकाता: संदेशखाली में ईडी की टीम को निशाना बनाने के बाद अब पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआइए की टीम पर हमला किया गया। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर शनिवार को जांच के लिए एनआईए की टीम बुलाई गई थी. आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई। भूपतिनगर में […]

Advertisement
बंगाल में NIA की टीम पर हमला, कार में तोड़फोड़; दो अधिकारी घायल
  • April 6, 2024 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

कोलकाता: संदेशखाली में ईडी की टीम को निशाना बनाने के बाद अब पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआइए की टीम पर हमला किया गया। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर शनिवार को जांच के लिए एनआईए की टीम बुलाई गई थी. आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई।

भूपतिनगर में जांच के लिए जाते वक्त हमला

एनआईए ने कहा कि दोनों व्यक्तियों पर उस समय हमला किया गया जब उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया। एनआईए के अधिकारी इलाके में हुए विस्फोट की जांच के लिए भूपतिनगर गए थे. एनआईए के अधिकारी जहां दो लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे थे, वहीं ग्रामीणों ने एनआईए की गाड़ी को घेर लिया, गाड़ी पर हमला कर दिया। एनआईए के दो अधिकारियों को मामूली चोटें आने की खबर है.

बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए थे अधिकारी

पुलिस ने कहा कि एनआईए 2022 विस्फोट मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने कहा कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और वे कोलकाता लौट रहे थे जब वाहन पर हमला हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बलों की एक बड़ी टुकड़ी भूपतिनगर पहुंची जहां गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के साथ एनआईए की एक टीम भी मौजूद है।

बता दें कि 3 दिसंबर 2022 को भूपतिनाग के कच्चे घर में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी. बाद में जांच एनआईए को स्थानांतरित कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें –

PM Modi Rally Update Live: सहारनपुर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस समाप्त हो चुकी है 

Advertisement