जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी एनआईए जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी टेरर फंडिंग के आरोप में की गई है। जम्मू के कई जिलों में एनआईए का एक्शन बता दें कि एनआईए की टीम ने श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम समेत कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही […]
जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी एनआईए जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी टेरर फंडिंग के आरोप में की गई है।
बता दें कि एनआईए की टीम ने श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम समेत कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है। आतंकी फंडिंग होने के खिलाफ इस छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों की माने तो घाटी में चल रही इस रेड में जमात-ए-इस्लामी से संपर्क रखने वाले अधिकांश लोगों के घर की तलाशी ली जा रही है। एनआईए टेरर फंडिंग के आरोप में यहां छापेमारी कर रही है।
एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची इलाके में छापेमारी की है, इसके अलावा पुलवामा जिले के नेहमाऔर लिट्टर में और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में रेड चल रही है। इसके अलावा अनंतनाग के अचवल में भी एनआईए की एक टीम पहुंची है। जहां अभी रेड शुरु की जाएगी।