चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत पर लगे हत्या के आरोप के बाद सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में आज पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा और उनके सहयोगियों से जुड़े 48 स्थानों पर छापेमारी की गई है। ये छापेमारी फिरोजपुर में की गई […]
चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत पर लगे हत्या के आरोप के बाद सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में आज पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा और उनके सहयोगियों से जुड़े 48 स्थानों पर छापेमारी की गई है। ये छापेमारी फिरोजपुर में की गई है।
बता दें, कुछ दिनों पहले ही एनआईए ने लांडा, हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन और आतंकियों पर दस लाख रुपये का ईनाम रखा था। एनआईए ने लांडा और रिंदा के बारे में जानकारी देने वालों को दस लाख और परमिंदर सिंह कैरा उर्फ पट्टू, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता और यदविंदर सिंह उर्फ यद्दा पर पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया था।
लांडा और उसके सहयोगी आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में वॉन्टेड है। पंजाब में लांडा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा शिवसेना नेता की हत्या के मामले और मोहाली आरपीजी अटैक की जांच में भी खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंग उर्फ लांडा हरीके का नाम सामने आया था। लांडा का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया था।