Advertisement

Neha Singh Rathore की बढ़ी मुश्किलें, यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस

लखनऊ। “यूपी में का बा” फेम से मशहूर हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के घर मंगलवार रात को यूपी पुलिस ने जाकर उनको नोटिस थमाया है। पुलिस ने नेहा को अपने वीडियो के जरिए जनता के बीच नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस थमाया है। यह नोटिस यूपी में का बा […]

Advertisement
Neha Singh Rathore की बढ़ी मुश्किलें, यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस
  • February 22, 2023 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। “यूपी में का बा” फेम से मशहूर हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के घर मंगलवार रात को यूपी पुलिस ने जाकर उनको नोटिस थमाया है। पुलिस ने नेहा को अपने वीडियो के जरिए जनता के बीच नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस थमाया है। यह नोटिस यूपी में का बा सीजन 2 वीडियो के संबंध में दिया गया है। पुलिस का आरोप है कि नेहा ने इस वीडियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड करके समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। बता दें, नोटिस में पुलिस द्वारा नेहा से सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण उन्हें तीन दिनों के भीतर देना होगा।

नेहा ने ट्वीट किया वीडियो 

नेहा द्वारा सोशल मीडिया मे एक वीडियो जारी किया गया जिसमें नोटिस देने के लिए आए पुलिसकर्मियों से नेहा कहती हुई नजर आ रही हैं कि, आपको कौन इतना परेशान करवा रहा है ? इसके सवाल का जवाब देते हुए पुलिसकर्मी कहते हैं कि आप परेशान कर रही हैं, फिर नेहा उनको जवाब देते हुए बोलती है, अरे हम कहां परेशान कर रहे हैं” फिर कुछ चर्चा करने के बाद नेहा सिंह राठौर पुलिसकर्मी के दिए नोटिस की कॉपी मिलने की साइन कर देती है।

क्या लिखा है नोटिस में ? 

नेहा सिंह राठौर को दिए गए नोटिस में उनके गीत यूपी में का बा गीत को लेकर 7 प्रश्न किए है –

  1. क्या इस वीडियो में आप स्वयं है या नहीं
  2. यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल “Neha singh Rathore यूपी में का बा सीजन -2” शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksingher पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।
  3. क्या नेहा सिंह ठाकुर चैनल और ट्विटर अकाउंट @nehafolksingher आपके हैं या नहीं, यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं
  4. वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं
  5. यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती है अथवा नहीं
  6. यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं
  7. उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं

मूल रूप से बिहार के कैमूर जनपद की रहने वाली भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर न शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते कई गाने गाये है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित भी रहते हैं।

Bihar Politics: ‘होली के बाद तेजस्वी ही CM’ राजद MLA का दावा

Advertisement