नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है. सदर अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने के लिए आई एक बच्ची का अपेंडिक्स बता कर डॉक्टर ने पेट चीर दिया. बाद में जब ऑपरेशन करने में समय लगने लगा. तब परिवार वालों ने अस्पताल के सर्जन डॉ. अब्दुल कादिर से पूछा कि बच्ची का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो गया. तब डॉक्टरने बताया कि बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं था. इस बात को जानने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
इस घटना को लेकर परिजनों ने डॉक्टर से पूछा कि जब अपेंडिक्स नहीं था तो पेट क्यों चीर दिया. इस पर सर्जन ने परिजन को जवाब दिया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन किया था. बता दें कि बच्ची ऑपरेशन थियेटर में करीब डेढ़ घंटे तक थी. जिसके बाद मरीज को सर्जरी वार्ड में रखा गया. इतना ही नहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि दोपहर 2 बजे के बाद कोई डॉक्टर बच्ची को देखने तक नहीं पहुंचे.
ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. अब्दुल कादिर ने कहा कि बच्ची पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आई थी. अल्ट्रासाउंड में बच्ची के पेट में अपेंडिक्स निकला था. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट्स के आधार पर ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान कई बार ऐसा होता है कि अपेंडिक्स नहीं मिलता. मरीज प्राची के साथ यही हुआ है. डॉक्टर ने आगे कहा कि बच्ची जल्द स्वस्थ हो जायेगी, सभी डॉक्टरों की उस पर खास नजर है.
ये भी पढ़े: करहल जीतने के लिए अखिलेश के समर्थकों ने दलित युवती के साथ किया बलात्कार, हत्या करके नंगा शव नदी में फेंका
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…