NCP नेता छगन भुजबल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई। अजित खेमे के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने भुजबल के ऑफिस में फोन करके कहा कि उसे भुजबल को मारने के लिए पैसे मिले है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशांत पाटिल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

पीए ने फोन को किया रिसीव

आरोपी ने यह फोन भुजबल के ऑफिस में किया था, जहां पर उनके पीए ने फोन को रिसीव किया। इस दौरान धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उसे छगन भुजबल को मारने के लिए पैसे मिले है और वो जल्द उनका मर्डर कर देगा। इसके बाद भुजबल के दफ्तर की ओर से क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने क्या कहा ?

मामले को लेकर डीसीपी अमोल जेंडे ने बताया कि छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी भरा फोन उनके ऑफिस में आया था। शिकायत मिलने के बाद हमने तुरंत जांच करना शुरू किया और महाड पुणे से प्रशांत पाटिल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रशांत कोल्हापुर का रहने वाला है। उसने नासिक से पुणे जाते वक्त छगन भुजबल के दफ्तर में फोन करके धमकी दी थी। इस दौरान वह नशे में था।

बता दें, 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जहां उन्हें महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया। इसी दौरान उनके साथ छगन भुजबल समेत 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी।

Deepika Kakkar Baby : दीपिका कक्कड़ बेटे को लेकर हॉस्पिटल से घर लौटी, नहीं दिखा चेहरा

Tags

chhagan bhujbalChhagan Bhujbal threatChhagan Bhujbal threat"/> <meta name="news_keywords" content="maharashtramaharashtraNCPNCP Minister Chhagan BhujbalPune
विज्ञापन