NCP कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया खारिज, प्रफुल्ल पटेल ने पेश किया प्रस्ताव

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के इस्तीफे के ऐलान के बाद मुंबई में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार के साथ कई नेता शामिल हुए। इस बीच ही अब शरद पवार के इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि NCP की कोर कमेटी ने शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। खबर के मुताबिक पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव पेश किया था।

शरद पवार: 1-2 दिन में अंतिम निर्णय लूंगा

दरअसल शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे थे। इतना ही नहीं उन्होंने शरद पवार से अपना निर्णय वापस लेने की मांग की थी। इस दौरान शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र के बाहर के कुछ पार्टी सहयोगी इस मामले पर चर्चा करने के लिए आज शुक्रवार को उनसे मिलेंगे। वहीं इसके बाद वे 1 या 2 दिनों में अपना अंतिम फैसला लेंगे। शरद पवार के समर्थन में धरना दे रहे समर्थकों ने इस बीच कहा था कि उन्हें किसी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए और साथ ही उन्हें खुद पार्टी अध्यक्ष की भूमिका में रहना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र दिवस के दिन अपनी आत्मकथा के विमोचन के समय शरद पवार ने पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इस बीच उन्होंने कहा था कि मेरे साथियो! मैं NCP के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। इतना ही नहीं मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा।

 

ये भी जरूर पढ़ें-

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

NCP chief Sharad Pawarncp sharad pawarresignation rejectedsharad pawarsharad pawar interviewsharad pawar latest newssharad pawar livesharad pawar ncpsharad pawar ncp chiefsharad pawar newsSharad Pawar on Ajit Pawarsharad pawar quitsSharad Pawar ResignSharad Pawar Resignationsharad pawar resignation rejectedsharad pawar resignation rejectionsharad pawar resignation speechsharad pawar resignedsharad pawar resignssharad pawar speech
विज्ञापन