मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना में हुई टूट के बाद अब एनसीपी में भी दूरियां बढ़ती जा रही है। बता दें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच टकराव की खबरें एक बार फिर आने लगी है। बताया जा रहा है कि अजित पवार अपने 40 एमएलए […]
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना में हुई टूट के बाद अब एनसीपी में भी दूरियां बढ़ती जा रही है। बता दें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच टकराव की खबरें एक बार फिर आने लगी है। बताया जा रहा है कि अजित पवार अपने 40 एमएलए के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
हालांकि ये तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में बड़ी राजनीतिक उठापटक देखने को मिल सकती है। एनसीपी नेता अजीत पवार एक बार फिर बीजेपी- शिंदे के साथ मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं। बताया जा रहा है एनसीपी के करीब 54 विधायकों में से करीब 40 विधायकों ने बीजेपी से हाथ मिलाने और शिंदे- फडणवीस सरकार में शामिल होने के लिए अजित पवार को अपना समर्थन दिया है।
जिन नेताओं को अजित पवार का समर्थन हासिल है उनमें एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हैं। बता दें, अजित के गुट ने शरद पवार से मुलाकात की और उनको बताया कि ज्यादातर विधायक बीजेपी के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं। हालांकि शरद पवार ने बीजेपी-शिंदे के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है।
वहीं मामले पर शरद पवार ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम के होने से इंकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एनसीपी के सभी 54 एमएलए उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा बीजेपी में शामिल होने की जो चर्चा हो रही है, ये सिर्फ मीडिया की उपज है, फिलहाल ऐसा कुछ भी पार्टी के अंदर नहीं चल रहा हैं। इस समय अजीत पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं, ये सारी बातें सिर्फ मीडिया में है।