नई दिल्ली. आयकर विभाग (Income Tax) ने दिल्ली में स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) पर बुधवार को छापेमारी की है, आयकर विभाग की टीम CPR ऑफिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. इससे पहले आज ही आयकर विभाग ने 7 राज्यों में छापेमारी की थी, इस संबंध में बताया जा रहा है […]
नई दिल्ली. आयकर विभाग (Income Tax) ने दिल्ली में स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) पर बुधवार को छापेमारी की है, आयकर विभाग की टीम CPR ऑफिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
इससे पहले आज ही आयकर विभाग ने 7 राज्यों में छापेमारी की थी, इस संबंध में बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग को लेकर ये छापेमारी हुई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की, दरअसल हुसैनगंज के छितवापुर इलाके में उनका आवास है. वहीं, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है, राजेन्द्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. साथ ही वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री माने जाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यादव के ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही मिल डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां भी छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.